'30 जून तक पूर्ण हो आंगनबाड़ी केंद्रो का निर्माण'
लखनऊ : ग्राम्य विकास राज्यमंत्री डॉ़ महेंद्र सिंह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 2,500 आंगनबाड़ी केंद्र हर हाल में 30 जून तक बना दिए जाएं। साथ ही उन्होंने 250 से कम आबादी वाले गांवों को भी संपर्क मार्गों से जोड़ने के लिए सर्वे कराने को कहा। डॉ़ सिंह शनिवार को अपने कार्यालय में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। मंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल आपूर्ति के लिए पानी की टंकी का निर्माण किया गया है, लेकिन सालों से ये टंकियां बेकार पड़ी हैं। उन्होंने टंकियों को दुरुस्त करवा कर उनसे पेयजल की आपूर्ति के निर्देश दिए। गिरते भू-जल स्तर को रोकने और साफ पानी मुहैया कराने के लिए दीर्घकालिक योजनाएं तैयार की जाएं। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव ग्राम्य विकास दीपक त्रिवेदी, ग्राम्य विकास आयुक्त नीना शर्मा, मुख्य अभियन्ता पीडब्लूडी एसपी सिंह, मनरेगा आयुक्त प्रतिभा सिंह, जल निगम के एमडी योगेन्द्र कुमार जैन सहित विभागीय अधिकारी मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment