बबलेश द्विवेदी विशेष संवाददाता न्यूज मिरर 

  उत्तप्रदेश :- मथुरा

15 मई को होली गेट ( मथुरा ) स्थित ज्वैलरी शोरूम में हुई लूटमार में डकैतो द्वारा किये हमले में 2 व्यापारियो की मौत हुई थी व 3 लोग घम्भीर रूप से घायल हुए थे।
इस मामले में सख्ती लेते हुए पुलिस को सख्त निर्देश देते हुए 12 घंटे में गिरफ़्तारी की निर्देश दिए गए थे।
पुलिस द्वारा किसी भी तरह की कार्यवाही न कर पाने व किसी भी तरह का खुलाशा न हो पाने की स्थित में आज 4 पुलिस कर्मी निलंबित कर दिए गए है।
पीआरओ अमित कुमार ने बताया कि मयंक चैन्स डकैती का खुलासा करने के लिए कोतवाली इंस्पेक्टर को बारह घंटे का समय दिया गया था, जिसमें वह बदमाशों का नहीं पकड़ सके
जिसके चलते निम्न 4 पुलिस कर्मियो को निलंबित कर दिया गया है।
1- इंस्पेक्टर सुरेन्द्र पाल सिंह यादव
2- सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार
3- कांस्टेबल अनिल
4- कांस्टेबल नरेंद्र।
हालाँकि मथुरा डकैती व हत्या काण्ड से यह सिद्ध होता है की अपराधियों को पुलिस का कोई खौफ नहीं हैं। भले ही इस मामले पुलिस कर्मियों को सस्पेंड किया गया है। लेकिन यह कोई विकल्प नहीं है। पुलिस को चाहिए की ऐसे मामलो में कठोरता से कार्यवाही करें। मथुरा जैसे कांड पुलिस की कार्यप्रणाली  में शंदेह की स्थिति पैदा करते हैं

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top