बुंदेलखंड :मौदहा(हमीरपुर) क्षेत्र के भिवानी गाँव में कथित रूप से दूल्हे को अगवा करने वाली प्रेमिका को मौदहा पुलिस की स्पेशल टीम ने बाँदा में दबोचा, पूँछतांछ जारी है।
ज्ञात हो की मीडिया में तेजी से खबर फैली थी की मौदहा क्षेत्र के भिवानी गांव में शादी के मंडप से दूल्हे की प्रेमिका ने दूल्हे को अगवा कर लिया।
इस बाबत सबसे पहले न्यूज मिरर ने डी आई जी रेंज चित्रकूट, यूपी पुलिस, हमीरपुर पुलिस इत्यादि को ट्विटर के माध्यम से संपर्क कर इस प्रकरण में प्रकश डालने हेतु अनुग्रह किया था। जिस पर त्वरित कार्यवाही करते हुए मौदहा कोतवाली से एस आई हरिश्चंद्र की अगुवाई में विशेष दल ने प्रेमिका को हिरासत में लेकर पूँछतांछ कर रही है। हालाँकि अभीतक "प्रेमिका" द्वारा कोई विशेष जानकारी नहीं दी गयी।
फ़िलहाल पुलिस ने सराहनीय कार्य किया है। पूँछतांछ जारी है।
0 comments:
Post a Comment