बुंदेलखंड हमीरपुर :सूखा राहत राशि में लाखों के घोटाले में शामिल एक लेखपाल और उसके गुर्गे ने बुधवार को सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया। जबकि एक अन्य गुर्गे के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इससे पूर्व ही चार लेखपाल और उनके दो गुर्गे जेल की हवा खा रहे हैं।
जांच अधिकारी आरडी यादव ने बताया कि बीते छह माह पूर्व सूखा राहत राशि की चेकों की 52 लाख से अधिक धनराशि जो कि किसानों को सूखा राहत राशि के रूप में प्रदेश सरकार ने मुहैया कराई थी जो लेखपाल व दलालों से मिल कर बन्दर बाट कर लिया था
वहीं कल एक और लेखपाल साढ़े नौ लाख के गबन के आरोप में करन सिंह इमिलिया थाना मुस्करा लेखपाल खेड़ा शिलाजीत एवं आठ लाख का गबनकर्ता आरोपी लेखपाल योगेंद्र तथा रामू पंडित सरीला ने पुलिस के दबाव में बुधवार को सीजेएम कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। वहीं 42 लाख से अधिक रुपया आरोपी रामसजीवन का गुर्गा श्याम सुंदर पुत्र हरप्रसाद साहू बंडवा निवासी के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई शुरू की गई है। इन दोनों के तीस दिन में हाजिर न होने पर 82 सीआरपी के तहत कोर्ट से आदेश दिए गए। अन्यथा कि स्थिति में आरोपी की कुर्की की जाएगी। इस कार्रवाई से दलालों एवं लेखपालों में हड़कंप मचा हुआ है।
0 comments:
Post a Comment