भाषा: यहां मुरबाद में बिजली गिरने की अलग-अलग घटनाओं में दो किशोर लड़कों की मौत हो गयी।

जिला ग्रामीण पुलिस के मुताबिक, कल शाम मुरबाद तालुक में गरज के साथ भारी बारिश हुयी जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

पहली घटना मोडल वदई गांव में हुयी। शाम पांच बजे के करीब 15 वर्षीय संदीप पोखला के घर पर बिजली गिरने से वह गंभीर रूप से जल गया ।

पुलिस ने बताया कि नजदीकी सरकारी अस्पताल ले जाते समय संदीप ने दम तोड़ दिया।

एक अन्य घटना में जडघर गांव में गोत्या उगदा नाम का 18 वर्षीय लड़का बिजली की चपेट में आ गया। घटना के वक्त वह आम के एक पेड़ के नीचे खड़ा था।

पुलिस ने दोनों घटनाओं में दुर्घटनावश हुयी मौत का मामला दर्ज किया है

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top