बुंदेलखंड:-

दुर्गेश कश्यप (सूचना  प्रेषक)

हमीरपुर : टाइफाइड पीड़ित एक बंदी की जेल से जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। सूचना पर शाम को अस्पताल पहुंचे बंदी के पिता देशराज ने जेल प्रशासन पर इलाज न कराने का आरोप लगाया।

जरिया थानाक्षेत्र के खेड़ाशिलाजीत गांव निवासी बागराज ने शराब के नशे में 18 जून 2010 को गांव के धर्मराज की पिटाई कर दी थी। इलाज के दौरान दो दिन बाद उसकी मौत हो गई थी। धर्मराज के भाई त्रिलोक ने बागराज व उमा के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कराया। 20 जून 2010 को पुलिस ने दोनों आरोपियों को जेल भेजा था। मुकदमा विचाराधीन चल रहा था। इधर बागराज काफी दिनों से बुखार से पीड़ित था। उसका इलाज जेल अस्पताल में हो रहा था। जांच में टाइफाइड होने की पुष्टि हुई। शनिवार को हालत खराब होने पर उसे जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने तड़के चार बजे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां डा. राघवेंद्र ने उसे मृत घोषित कर दिया।

''बंदी की हालत अधिक खराब होने पर उसे शाम जेल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चलता रहा, जांच में टाइफाइड की पुष्टि हुई थी, तड़के उसकी तबियत अधिक खराब हो गई, उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था। जहां उसकी मौत हो गई।

- डा. विक्रम ¨सह, जेल अस्पताल।



''बंदी की हालत शनिवार को अधिक खराब हो गई थी, उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया था, जहां पर उसकी मौत हो गई। - अजय कुलवंत, डिप्टी जेलर

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top