मध्यप्रदेश में सागर जिले की सुरखी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा की महिला विधायक पारूल साहू ने आज घोषणा की है कि वह मध्यप्रदेश में अगले साल होने वाला विधानसभा चुनाव नहीं लडें़गी।

इसकी घोषणा उन्होंने भाजपा की कोर कमेटी द्वारा यह कहने पर नाराज होकर दी है कि वह पार्टी के लिए अपना पर्याप्त योगदान नहीं दे रही हैं।

भाजपा की कोर कमेटी के इन आरोपों से बौखलाई पारूल ने आज अपने आवास पर संवाददाताओं को बताया, ‘‘मुझे बताया गया है कि भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में यह विषय उठा है कि मेरी ओर से पार्टी को जो सहयोग मिलना चाहिए, वह नहीं मिल रहा है। इस बात को लेकर ही मैंने अगला विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं अपने इस फैसले के बारे में भाजपा के प्रदेश संगठन मंत्री सुहास भगत को औपचारिक तौर पर पहले ही अवगत करा चुकी हूं।’’ यह पूछे जाने पर कि अगर पार्टी की ओर से उन्हें दोबारा चुनाव लड़ने की लिए कहा जाएगा, तो क्या वह अपना फैसला बदल सकतीं हैं, इस पर पारूल ने कहा, ‘‘मैं अपने फैसले पर कायम रहूंगी और अब किसी भी हालत में चुनाव नहीं लडूंगी।’’ एक अन्य सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘‘मैं सुरखी विधानसभा क्षेत्र में अपने द्वारा अब तक किए गए कार्यों से संतुष्ट हूं। मेरा विधानसभा क्षेत्र काफी पिछड़ा है और इसके विकास की मैंने भरसक कोशिश की है।’’ पारूल ने बताया कि इसी कारण व मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आशीर्वाद से मेरी विधानसभा क्षेत्र में 500 करोड़ रपये के विकास कार्य मंजूर हुए, जिससे आने वाले समय में क्षेत्र की जनता की मुश्किलें कम होंगी व विकास होगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top