बबलेश द्विवेदी
बुंदेलखंड :- बाँदा :-
बाँदा की एक रोडवेज में आग लगने से बस में बैठे 3 लोगो की मौत वा तीन दर्जन से अधिक सावरियाँ गंभीर रूप से घायल। घायलो को स्वास्थ केंद्र में उपचार हेतु कराया गया भर्ती।
बाँदा से हमीरपुर जा रही बस क्रमांक यूपी 91 टी 0076 सावरियाँ लेकर जा रही थी। बाँदा हमीरपुर मार्ग में स्थित जसपुरा थाना क्षेत्र के बंधे पर बड़ी पुलिया के नजदीक पहुंची। तभी वह अनियत्रित हो गई। नियंत्रित किये जाने से पहले ही बस बिजली के खम्भे से टकरा गई। जिससे बस में भीषण आग लग गई। आग की चपेट में आने से तीन सवारियों को मौके ही जलकर मौत हो गई। जबकि दर्जनों सवारियों आग की चपेट में आने से गम्भीर रुप से जल कर घायल हो गए हैं।
यह देख इसकी सूचना थाने की पुलिस व फायर बिग्रेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड ने पहुँच कर जैसे तैसे आग बुझाई। इसके बाद आग की चपेट में आये लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
0 comments:
Post a Comment