संतोष कुमार प्यासा

लखनऊ।
लखनऊ के गाजीपुर थाना क्षेत्र के इंदिरानगर इलाके में कक्षा आठ की छात्रा से चलती कार में तीन लोगों ने गैंगरेप किया। छात्रा से रातभर दरिंदगी के बाद सुबह करीब चार बजे उसे घर के सामने छोड़कर भाग निकले।
तीनों ने पहले छात्रा से दोस्ती की जिससे वह उनके बुलावे पर घर से उनके साथ चली गई। छात्रा के पिता की तरफ से गाजीपुर थाना में चिनहट निवासी व एक डिपार्टमेंटल स्टोर में नौकरी करने वाले अजीत पांडेय, एमबीए की तैयारी कर रहे शशांक गुप्ता और गोमतीनगर निवासी मुकेश सोनी के खिलाफ गैंगरेप, मारपीट, जानमाल की धमकी और पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई गई है। तीनों आरोपियों को देर रात गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें से एक आरोपी सब इंस्पेक्टर का बेटा बताया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top