मुन्ना विश्वकर्मा
भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर )
हमीरपुर में सरकार के द्वारा खोले गये गेंहू खरीद केंद्रों में सरकारी आदेशो का असर दिखा बेअसर सरकार द्वारा खोले गये आर एफ सी एवं पी सी एफ ,क्षेत्रीय सहकारी समितियों ,इफको कॉन्द्रों में गेहू खरीद केंद्रों में हो रही जमकर कालाबाजारी आई सामने वही दूसरी ओर गेहूं खरीद केंद्र मंडी सुमेरपुर परिसर में बिचौलियों का बोल बाला, हजारों किसान हो रहे परेशान, लाखों रुपए का बिचौलिये कर रहे वारा-न्यारा, कम दामो में किसानो का गेहूं,खरीद रहे बिचौलिये खरीदा गया गेहू रात के अंधेरे में मंडी परिसर में खोले गये सरकारी केंद्रों में बेचते है
किसानों को महीनों से किया जा रहा है गुमराह मामला हमीरपुर जिले के सुमेरपुर गल्ला मंडी परिसर का सामने आया है जहाँ सरकारी के आदेश के बाद गेहू खरीद केंद्रों को शाम 6 बजे बन्द कर देना है और गेंहू खरीद नही करनी है इसके बावजूद किसानों का गेहू बिचोलियों के माध्यम से सरकारी आर एफ सी केंद्र सुमेरपुर में गेहू खरीदाता हुआ पाया गया।
गेहू खरीद केंद्र आर एफ सी सुमेरपुर में रात्रि में गेहूँ खरीद चालू थी सरकारी आदेश को ताक में रखकर ये सब हो रहा था और किसानो से सुविधा शुल्क के नाम पर बिचोलियों के माध्य्म से वसूले जा रहे है 50से 100रुपये पहले आने वाला किसान को करना पड़ता है अपने नम्बर का इंतजार गरीब किसान का तेज धूप और गर्मी में बुरा हाल आखिर सरकार की ये कैसी व्यवस्था है केंद्र में जहाँ एक ओर मोदी सरकार है वही दूसरी ओर योगी सरकार के आदेश का असर दिख रहा बेअसर सरकार का सरकारी तंत्र ही उड़ा रहा नियमो की जम कर धज्जिया मंडी परिसर सुमेरपुर में हो रही रात के अंधेरे में गेहूँ की तोलाई के विषय मे किसानों ने बताया कि सुबह हम लोग सुबह से आये हुये है फिर भी हमारा गेंहू न तोल कर हमसे बाद में आये हुये किसानों का गेहू तोला गया है और हम लोग अपनी बारी का इंतजार ही कर रहे है किसानों ने यह भी बताया कि पल्ले दारी के नाम पर 20 से 30 रुपये वसूले जा रहे है इससे ये साफ नजर आता है कि सरकारी गेंहू खरीद केंद्रों में बड़ी मात्रा में कमीशन खोरी हो रही है।।
0 comments:
Post a Comment