नईम अख्तर विशेष संवाददाता
बुंदेलखंड : भरुआ सुमेरपुर (हमीरपुर) अभी तो बरसात भी नहीं शुरू हुई और गांव का नवनिर्मित आर सी सी रोड पहली बारिश में ही बह गया।
बाँकी गाँव में करवाये गए विकाश कार्यों में जमकर गड़बड़ घोटाला किया गया है ।
ज्ञात हो कि आज क्षेत्र में पहली बरसात हुई है,बरसात से बांक गाँव के कई घरों में जलभराव हो गया।
वहीँ गाँव में सी सी रोड का निर्माण कराया जा रहा था, जिसमे खुले आम मानक के विपरीत कार्य करवा कर शासनादेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है।
अर्धनिर्मित सी सी के निर्माण के समय जल निकाश का बिलकुल भी ध्यान नहीं दिया गया। जिसका प्रमाण आज हुई बरसात से ग्रामीणों के घरों के अंदर हुए जलभराव से सिद्ध होता है।
ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान बाबूराम यादव विकाश हेतु उदासीन है। जब सी सी निर्माण हेतु रास्ते की नाप हो रही थी तब भी ग्रामप्रधान वहां उपस्थित नही था।
जिसका सीधा अर्थ है कि ठेकेदार व प्रधान सी सी निर्माण के नाम पर खानापूर्ति करके अपनी जेबें भरने मे लगे हुए हैं
0 comments:
Post a Comment