बुंदेलखंड : कुरारा(हमीरपुर) भले ही योगीजी ने स्वछ भारत के सपने को पूर्ण रूप से साकार करने के लिए सरकारी कार्यालयों में पान गुटखा आदि पर रोक लगा दी है। लेकिन कुरारा थाने के प्रभारी को इससे कोई मतलब नही है।
लगता है इन साहब पर बुंदेलखंड की कहावत " पंच जो भी कहे सब सही, लेकिन नरदा हेई से बही" का पूरा असर है।
जब ऐसे जिम्मेदार अधिकार ही नियम की धज्जियां उड़ाएंगे तो आम जनता से क्या उम्मीद की जा सकती है।
0 comments:
Post a Comment