जम्मू, 14 जून र्भाषाी पाकिस्तान ने आज नियंत्रण रेखा के पास जम्मू कश्मीर
के राजौरी और पुंछ जिलों में अग्रिम चौकियों तथा असैन्य इलाकों में
संघर्षविराम का दो बार उल्लंघन कर मोर्टार दागे तथा छोटे हथियारों से
गोलीबारी की। भारतीय सेना ने इसका करारा जवाब दिया।
पिछले चार
दिनों में संघर्षविराम का नौ बार उल्लंघन हो चुका है। एक जनवरी से लेकर अब
तक जम्मू क्षेत्र में नियंत्रण रेखा और अंतरराष्टीय सीमा पर संघर्षविराम का
कुल 12 बार उल्लंघन हो चुका है जिसमें एक असैन्य नागरिक मारा गया और सात
अन्य घायल हो गए।
रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल मनीष मेहता
ने कहा, ेपाकिस्तानी सेना ने आज राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर नौशेरा
सेक्टर में छोटे हथियारों, स्वचालित आरपीजी जैसे हथियारों से गोलीबारी की।े
उन्होंने कहा, ेभारतीय सैन्य चौकियां करारा जवाब दे रही हैं और फिलहाल
गोलीबारी जारी है।े
मेहता ने कहा कि इससे पहले पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भीमबेर गली
सेक्टर में सुबह पांच बजे से सुबह पांच बजकर 45 मिनट तक अंधाधुंध गोलीबारी
की।
गत 12 जून को संघर्षविराम उल्लंघन की तीन घटनाएं हुई थीं।
Home
»
»Unlabelled
» पाकिस्तान ने राजौरी, पुंछ जिलों में किया संघर्षविराम का उल्लंघन
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment