नयी दिल्ली, 14 जून :भाषा: चुनाव आयोग ने राष्टपति चुनाव के लिए पूर्व निर्धारित योजना के तहत आज अधिसूचना जारी करते हुए निर्वाचन प्रक्रिया की औपचारिक शुरआत कर दी।

आयोग द्वारा राष्टपति एवं उपराष्टपति निर्वाचन अधिनियम 1952 के तहत अधिसूचना जारी होने के तुरंत बाद राष्टपति चुनाव के लिए नियुक्त निर्वाचन अधिकारी अनूप मिश्रा ने इस पद पर चुनाव हेतु नामांकन प्रक्रिया शुरू करने का आज नोटिस जारी किया। मिश्रा की ओर से जारी नोटिस में नामांकन प्रक्रिया का जिक्र करते हुए कहा गया है कि इच्छुक उम्मीदवार आज से 28 जून तक अपने विधिवत भरे हुए नामांकन पत्र जमा करा सकेंगे। नोटिस के मुताबिक उम्मीदवारों को अपने नामांकन पत्र लोक सभा सचिवालय स्थित कमरा नंबर18 में मिश्रा के कार्यालय में जमा कराने होंगे। नामांकन पत्र सार्वजानिक अवकाश के अलावा सभी कार्यदिवस पर दिन में 11 बजे से 3 बजे के बीच जमा किये जा सकेंगे।

नोटिस के अनुसार उम्मीदवार मिश्रा की गैरमौजूदगी में सहायक निर्वाचन अधिकारी रवींद्र गरिमेला या सयुंक्त सचिव विनय कुमार मोहन को भी लोक सभा निदेशक कार्यालय मे नामांकन पत्र सौंप सकेंगे। नोटिस में उम्मीदवारी के लिए जमानत राशि के रूप में 15 हजार रपये नकद जमा करने की भी बात कही गयी है। साथ ही 29 जून को दिन में 11 बजे से एक जुलाई को दिन में तीन बजे तक उम्मीदवार नामांकन वापस ले सकेंगे। आम सहमति से उम्मीदवार तय नहीं हो पाने की स्थिति में 17 जुलाई को मतदान होगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top