कोलंबो, :भाषा: श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना
ने यहां भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में
हिस्सा लिया और बड़ी संख्या में एकत्र योग प्रेमियों के साथ विभिन्न आसन
किए।
इस अवसर पर यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के संदेश भी दिखाए गए।
भारतीय सांस्कृतिक केंद्र द्वारा आयोजित योग कार्यक््रम में सिरीसेना
ने कई योग आसन किए तथा श्रीलंका में सक््रयि योग संस्थानों को बेहतर कार्य
करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस मौके पर उच्चायुक्त तरनजीत
सिंह संधु ने संयुक्त राष्ट्र में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस घोषित
कराने के लिए प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किए गए प्रयासों का जिक््र किया।
उन्होंने कहा कि दुनिया अब योग को बेहतर स्वास्थ्य की एक मानव संपदा के तौर
पर देख रही है।
इस आयोजन के पश्चात श्रीलंका में योग संबंधी
विभिन्न गतिविधियां भी होंगी जिनमें योग रोड शो भी होगा। इस योग रोड शो में
दर्जनों योग प्रशिक्षक बस से पोलोनरूवा, सिगिरिया, óािंकोमाली, बट्टीकलोआ,
कातरागामा, गाले, जाफना और कोलंबो सहित श्रीलंका के विभिन्न हिस्सों में
जाएंगे तथा योग का प्रचार प्रसार करेंगे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment