लंदन : भाषा : भारतीय हाकी टीम ने भारतीय सेना पर हाल ही में हुए
हमलों में शहीद हुए सैनिकों की याद में आज हीरो हाकी विश्व लीग सेमीफाइनल
में बांह पर काली पट्टी बांधकर खेला ।
भारतीय टीम के सहयोगी स्टाफ ने भी बांह पर काली पट्टी बांध् रखी थी ।
भारतीय हाकी समुदाय हमेशा भारतीय सैनिकों के मसलों को लेकर मुखर रहा है और इस तरह के हमलों की निंदा की है ।
पी आर श्रीजेश ने 2016 एशियाई चैम्पियंस ट्राफी में पाकिस्तान पर मिली जीत सैनिकों को समपर्ति की थी ।
हाकी इंडिया के महासचिव मोहम्मद मुश्ताक अहमद ने कहा , भारतीय हाकी
खिलाड़ियों ने हमेशा सेना के प्रति सम्मान जताया है । उन्हें देश के
सैनिकों पर गर्व है और वे उनके बलिदान तथा समर्पण से प्रेरित रहते हैं ।
कप्तान मनप्रीत सिहं ने कहा , हम आज यह मैच हर हालत में जीतना
चाहते थे , सिर्फ अपने देश को यह दिखाने के लिये नहीं बल्कि पूरी दुनिया
को यह खेल के जरिये यह दिखाना चाहते थे कि हम जिस पर विश्वास करते हैं,
उसके लिये संघर्ष करते हैं ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment