तिरूवनंतपुरम, पीटीआई:भाषा: केरल के रहने वाले 33 वर्षीय पादरी का शव ब्रिटेन में एडिनबर्ग के एक तट पर मिला है। वह पिछले चार दिन से लापता थे।
एडिनबर्ग में सेंट एंड्रियूज के आर्चबिशप से आज सुबह सीएमआई
कॉन्ग्रेगेशन से ताल्लुक रखने वाले माटर्नि जेवियर वाजाचिरा की मौत की
सूचना मिली।
संदेश में कहा गया है कि अलाप्पुझा जिले के पुलिनकुन्नू से ताल्लुक रखने वाले पादरी का शव एडिनबर्ग पुलिस को मिला है।
सीएमआई के एक अधिकारी ने पीटीआई भाषा से कहा कि विवरण मंगलवार के बाद ही मुहैया हो पाएगी।
पादरी एडिनबर्ग के कोरस्टोरफिन के बैपटिस्ट चर्च में सेवा दे चुके हैं।
इस बीच राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने विदेश
मंत्री सुषमा स्वराज से पादरी के शव को भारत लाने के लिए फौरन कदम उठाने को
कहा।
सुषमा को लिखे एक पत्र में चेन्नीथला ने कहा कि एक तट
पर रहस्यमयी परिस्थितियों में शव बरामद हुआ है। उन्होंने उनकी मौत की
विस्तृत जांच की मांग की।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment