पीटीआई:भाषा: नवादा, बिहार के नक्सल प्रभावित नवादा जिले के
सिरदला थाना अंतर्गत टेकाही मोड के पास बीती रात अज्ञात अपराधियों ने एक
ग्रामीण चिकित्सक की गोली मारकर हत्या कर दी ।
सिरदला
थाना अध्यक्ष राजकुमार ने आज बताया कि मृतक की शिनाख्त भुवनेश्वर यादव के
रूप में की गई है। वह पड़ोसी गया जिला के फतेहपुर थाना क्षेत्र के निवासी
थे ।
उन्होंने बताया कि बीती रात करीब दस बजे जब
भुवनेश्वर अपने क्लीनिक में बैठे थे तभी मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति
क्लीनिक में उनकी कनपटी में गोली मारकर फरार हो गया ।चिकित्सक की घटनास्थल
पर ही मौत हो गयी ।
थाना अध्यक्ष ने बताया कि हत्या के
कारणों के बारे में पता नहीं चल पाया है । शव को पोस्टमार्टम के लिए नवादा
सदर अस्पताल भेज मामले की जांच शुरू कर दी गई है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment