पीटीआई :भाषा: बाराबंकी जिले के रामनगर क्षेत्र के ग्राम लालूपुर में मेंथा ऑयल की टंकी फटने से चार सगे भाइयों समेत छह लोग झुलस गए। सभी को जिला चिकित्सालय से ट्रॉमा सेंटर लखनउ रेफर किया गया है।

पुलिस प्रवक्ता के अनुसार ग्राम लालूपुर निवासी कृषक रामानंद वर्मा के घर के सामने ही कल शाम मेंथा फसल की पेराई टंकी में हो रही थी। उनके चार पुत्र रंजीत कुमार (32), अजीत कुमार (30), अमित कुमार (22) व सिब्बू (20) तथा परिवार के ही लकी (18) पुत्र वेद प्रकाश और प्रेम प्रकाश (23) पुत्र अवधराम टंकी के आसपास ही मौजूद थे। टंकी फटने से खौलता हुआ पानी उबली हुई मेंथा फसल के साथ सबके उपर गिरा, इससे सभी गंभीर रूप से झुलस गए।

तुरंत ही एंबुलेंस एवं निजी वाहन की मदद से सभी झुलसे लोगों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां से सभी को ट्रॉमा सेंटर लखनउ रेफर कर दिया गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने मामले का जायजा लिया ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top