नयी दिल्ली  (भाषा) राष्ट्रपति पद के लिये स}ाारूढ़ राजग के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद जम्मू कश्मीर के विधायकों से समर्थन जुटाने के लिये बुधवार को श्रीनगर जायेंगे। इस दौरान वह राज्य की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती से मुलाकात कर राजग के घटक दल पीडीपी सहित अन्य दलों के विधायकों से राष्ट्रपति पद के लिये 17 जुलाई को होने वाले चुनाव में अपने लिये समर्थन मांगेंगे।

कोविंद के नामांकन में शामिल नहीं हो सकीं महबूबा ने बुधवार को राज्य में स}ाारूढ़ पीडीपी भाजपा गठबंधन के विधायकों और सांसदों की अपने आवास पर बैठक बुलाई है। भाजपा के सूत्रों के मुताबिक कोविंद सांसदों और विधायकों की बैठक को संबोधित करेंगे। महबूबा अपनी पार्टी पीडीपी का कोविंद को समर्थन देने का पहले ही भरोसा दिला चुकी है।

कोविंद के साथ केन्द्रीय मंत्री एम वैंकेया नायडू और भाजपा महासचिव राम माधव भी श्रीनगर दौरे पर जायेंगे। इसके बाद गुरवार को कोविंद पंचकुला में पंजाब और हरियाणा के राजग घटकदलों के सांसद एवं विधायकों से मिलकर समर्थन जुटायेंगें। इस दौरान उनके साथ विदेश मंत्री सुषमा स्वराज और भाजपा महासचिव अनिल जैन होंगे। सूत्रों के मुताबिक भाजपा को हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री ओ पी चौटाला की अगुवाई वाली इनेलो का कोविंद को समथर्न मिलने की पूरी उम्मीद है।

भाजपा सूत्रों ने बताया कि कोविंद इस सप्ताह के अंत में दक्षिण भारतीय राज्यों केरल, तमिलनाडु और पुडुचेरी जायेंगे। राष्ट्रपति चुनाव के मद्देनजर बतौर राजग उम्मीदवार कोविंद को अब तक 28 राजनीतिक दलों का समर्थन मिल चुका है। पार्टी के एक नेता ने बताया कि अगले कुछ दिनों में दो या तीन राजनीतिक दल कोविंद का समर्थन करने का ऐलान करेंगे।

राष्ट्रपति चुनाव से जुड़े पार्टी के रणनीतिकारों ने राजग के घटक दलों के अलावा जदयू, बीजद, टीआरएस, अन्नाद्रमुक, टीआरएस और वाईएसआरसीपी का भी समर्थन मिलने के आधार पर निर्वाचक मंडल के 62 फीसदी वोट मिलने का भरोसा जताया है। कोविंद के विरोध में कांग्रेस की अगुवाई वाले विपक्षी दलों के गठजोड़ संप्रग ने पूर्व लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार को उम्मीदवार बनाया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top