सतना :मप्र:, भाषा: लोकायुक्त पुलिस ने मध्यप्रदेश के सतना नगर निगम आयुक्त को आज यहां कथित रूप से 12 लाख रूपये नकद एवं 10 लाख रूपये मूल्य का सोने के जेवरात रिश्वत में लेते हुए पकडा है।

लोकायुक्त पुलिस उप अधीक्षक दिवेश पाठक ने बताया कि सतना जिले की लोकायुक्त पुलिस की टीम ने सतना नगर निगम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार कथूरिया को आज उसी के सरकारी निवास पर 12 लाख रूपये नकद एवं 10 लाख रूपये मूल्य का तथाकथित सोने के जेवरात रिश्वत लेते हुए पकडा है।

उन्होंने कहा कि कथूरिया ने कथित रूप से अतिक््रमण कर बनाये गये एक नर्सगि होम की इमारत के एक हिस्से को न तोडने के लिए 40 लाख रूपये नकद एवं 10 लाख मूल्य के सोने के जेवरात की रिश्वत लेने की मांग नर्सगि होम के मालिक से की थी।

पाठक ने बताया, Þ Þसतना नगर निगम आयुक्त कथित रूप से 12 लाख रूपये नकद एवं 10 लाख रूपये मूल्य का तथाकथित सोने के जेवरात रिश्वत लेते हुए पकडे गये हैं। Þ Þ उन्होंने कहा कि नर्सगि होम के मालिक डाक्टर राजकुमार अग्रवाल से उसके नर्सगि होम के एक हिस्से को न तोडने के एवज में नगर निगम आयुक्त ने 40 लाख रूपये नगद एवं 10 लाख रूपये मूल्य के जेवरात रिश्वत के तौर पर मांगे थे।

पाठक ने बताया कि हालांकि, अग्रवाल ने आयुक्त से कहा था कि वह इतनी बडी रकम नहीं दे सकता है, लेकिन वह फिर भी नहीं माना।

उन्होंने कहा कि इसके बाद, अग्रवाल ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की, जिसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाया और कथूरिया को रिश्वत लेते हुए उसी के निवास पर पकडा।

पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top