र्फूखाबाद :उप्र:, भाषा: मामा के घर आ रही किशोरी को उसके गांव के ही एक युवक और उसके साथी सिपाही ने पुलिस लाइन में कथित रूप से बंधक बनाकर गैंगरेप किया।
पुलिस ने आज बताया कि शाहजहांपुर के अल्लाहगंज थाना
क्षेत्र में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी शनिवार को अपने मामा के घर आ रही
थी। रास्ते में उसी के गांव का परिचित उपेन्द्र óािवेदी उसे मामा के यहां
छोडने की बात कहकर कार से पुलिस लाइन ले गया।
पुलिस
लाइन में किशोरी के साथ उपेन्द्र और उसके साथी सिपाही ने रात में गैंगरेप
किया। किशोरी किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर वापस गांव लौटी। उसके बाद मामा
के साथ उसने पुलिस अधिकारियों से गुहार लगायी।
फतेहगढ कोतवाली प्रभारी अनूप निगम ने बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment