मथुरा,भाषा: समाजवादी पार्टी के नेता मोहम्मद आजम खां द्वारा भारतीय सैनिकों के बारे में आप*ि++++++*ाजनक टिप्पणी से गुस्साए पूर्व सैनिकों ने आज यहां उनका पुतला फूंककर आक््रोश व्यक्त किया तथा जिला प्रशासन के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर कानूनी कार्यवाही कराए जाने की मांग की।

आज लगभग चार दर्जन सैनिकों व उनके परिजनों ने जिला मुख्यालय पर सपा नेता का पुतला फूंका व अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर कार्यवाही की मांग की। भारतीय सेना पर आजम का बयान निंदनीय है। इसलिए आजम खां के विरद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जानी चाहिए।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top