नयी दिल्ली:भाषा: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने देश में आंतरिक सुरक्षा के हालात का मूल्यांकन करने के लिए तीन जुलाई को सभी राज्यों के गृह मंत्रियों की बैठक बुलाई है।

सभी राज्यों के गृह मंत्री बैठक में शामिल हो सकते हैं जिसकी अध्यक्षता सिंह करेंगे।

गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने कहा कि यहां दिन भर चलने वाली बैठक में जम्मू कश्मीर के मौजूदा हालात, सीमापार आतंकवाद, माओवादियों की हिंसा और अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।

राजग सरकार के कार्यकाल में यह ऐसी पहली बैठक होगी जहां सभी गृह मंत्री देश के सुरक्षा हालात पर चर्चा करेंगे।

पूर्ववर्ती राजग सरकार में गृह मंत्रालय हर साल देश की आंतरिक सुरक्षा पर चर्चा करने के लिए मुख्यमंत्रियों की बैठक बुलाता था।

हालांकि पिछले तीन साल में ऐसा कोई सम्मेलन नहीं हुआ।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top