(नवी अहमद) :भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) ज्ञात हो जी०जी०आई०सी० सुमेरपुर में फीस व टी०सी०  के नाम पर हो रही अवैध वसूली की जानकारी मिलने पर कुछ पत्रकारों ने विद्यालय जाकर मामले की पड़ताल करनी चाही, लेकिन भृष्टाचार में लिप्त बाबू मंजू कुटार बजाय जानकारी देने के उल्टा पत्रकारों से भिड़ गयीं. और कहने लगीं की मेरे पति वकील हैं , मै तुम सबको (फर्जी) केस में फंसा दूंगी.
उपरोक्त प्रकरण में कुछ अन्य और पत्रकार  जी०जी०आई०सी० सुमेरपुर जाकर प्रधानाचार्या से मिलकर प्रकरण के सन्दर्भ में वार्ता करनी चाही. लेकिन प्रधानाचार्या दो स्कूलों (जी०जी०आई०सी० सुमेरपुर एवं कन्या जूनियर टेढ़ा)   में प्रधानाध्यापक पद पर कार्यरत होने के कारण मुलाकात नहीं हो सकी. प्रधानाचार्या की उपस्थिति नहीं होने के कारण पत्रकारों ने हमीरपुर जाकर डी०आई०ओ०एस० मुलाकात करते हुए बताया की जी०जी०आई०सी० सुमेरपुर में  टी० सी० के लिए १५० से २०० रु० की मांग की जाती है जबकि निर्धारित शुल्क १० रु० मात्र है.  डी०आई०ओ०एस० ने मामले को संज्ञान में लेते हुए उचित कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया.
वहीँ छात्राओं व् अभिवावकों ने कहा की यदि  डी०आई०ओ०एस० कोई कार्यवाही नहीं करते तो वे जिलाधिकारी के पास जायेंगे.

     
.         
  

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top