पुलिस की बड़ी कामयाबी, बाइक चोर गिरोह पकड़ा, काफी संख्या में चोरी की बाइकें बरामद..
गंगोह : कोतवाली पुलिस ने बाइक चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने चौसाना मार्ग स्थित बंद पड़े एक ढाबे पर मारा छापा, पुलिस ने मौके से तीन आरोपियों को बाइक काटते हुए दबोचा, चोरी की 14 बाइक, एक स्कूटी व कई बाइकों के कटे पार्टस किये मौके से बरामद, पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी को भेजा जेल, आरोपी थानाभवन के गांव जाफरपुर निवासी रोहित, तीतरों के गांव धानवा निवासी प्रवेज़ व सरफ़राज़ बताए गए है, पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी राकेश सिंह, एसएसआइ संजीव यादव, कांस्टेबल, युसूफ अली, मनोज कुमार, लोकेंद्र कुमार आदि शामिल रहे।
0 comments:
Post a Comment