
मोबई MP से हथियार लाकर दिल्ली-NCR में
बेचती थी
दिल्ली में 15 अगस्त से पहले हथियारों का एक
बड़ा जखीरा पकड़ा गया है. हैरानी
की बात यह है कि एक महिला इन हथियारों
की तस्करी कर रही
थी. पुलिस का दावा है कि इन हथियारों को
दिल्ली-NCR के बदमाशों को सप्लाई किया जाना
था.
स्पेशल सेल ने मोबई नामक महिला को दिल्ली के
शास्त्री पार्क इलाके से गिरफ्तार किया है.
स्पेशल सेल पिछले काफी वक्त से अवैध
हथियारों के सौदागरों को पकड़ने की धरपकड़ में
लगी हुई थी. मोबई के पास से 14
पिस्टल और 14 मैगजीन बरामद की
गईं हैं.
स्पेशल सेल अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्त में आई महिला
मूल रूप से मध्य प्रदेश की रहने
वाली है और वह पिछले 15 वर्षों से हथियारों
की तस्करी कर रही
थी. वह अपने एक साथी के साथ
मिलकर मध्य प्रदेश से हथियार खरीदकर
लाती और दिल्ली-NCR में बेच
देती थी.
अधिकारियों की मानें तो मोबई इससे पहले
भी गिरफ्तार हो चुकी है. साल
2014 में उसे भगोड़ा घोषित किया जा चुका है. मोबई
इतनी शातिर है कि पुलिस से बचने के लिए वह
बस या ट्रेन से सफर करते समय अपनी मंजिल
से एक स्टेशन पहले उतर जाती
थी ताकि पुलिस को चकमा दे सके.
फिलहाल स्पेशल सेल के अधिकारी मोबई से
पूछताछ कर रहे हैं. अधिकारी उन लोगों के बारे में
पता लगा रहे हैं, जिन्हें यह अमूमन दिल्ली-
NCR में हथियार सप्लाई किया करती
थी.
0 comments:
Post a Comment