महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार मादक पदार्थों की तस्करी के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में कङी कार्यवाही करते हुए सोनौली पुलिस तथा एस0एस0बी0 की संयुक्त टीम के द्वारा चेकिंग के दौरान 2 व्यक्तियों को अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन)के साथ गिरफ्तार किया गया। 1- थाना सोनौली क्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित डण्डा हेड के पास उ0नि0 अवधेश नारायण तिवारी व एस0एस0बी0 के निरीक्षक रमेश कुमार मय पुलिस बल के संयुक्त गश्त/चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति श्रवण यादव पुत्र राजाराम यादव नि0 मैडिहवा वार्ड नं02 थाना भैरहवा जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र के पास से अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) वजन 30 ग्राम बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 216/17 धारा 8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया। 2- थाना सोनौली क्षेत्र अन्तर्गत भारत नेपाल अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित इण्डिया गेट पर उ0नि0 अवधेश नारायण तिवारी व एस0एस0बी0 के निरीक्षक पंकज कुमार मय पुलिस बल के द्वारा भारत व नेपाल से आने जाने वाले व्यक्तियों,वस्तुओं व वाहनों की संयुक्त रूप सघन चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति जिसका नाम पूछने पर हेमन्त जायसवाल पुत्र स्व0 दीनानाथ नि0 भैरहवा थाना भैरहवा जिला रूपन्देही नेपाल राष्ट्र को रोककर चेक किया तो उसके पास से अवैध मादक पदार्थ (हेरोइन) वजन 55 ग्राम बरामद किया गया। इस सम्बन्ध में अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध थाना सोनौली पर मु0अ0सं0 217/17 धारा 8/22/23 एन0डी0पी0एस0 एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त का चालान किया गया। Tweet Follow

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top