मेरठ : फलावदा के महलका
गांव में भीड़ द्वारा पुलिस को
बदमाश समझकर डकैती का मुल्जिम
छुड़ाने के मामले में पुलिस ने फरार
हिस्ट्रीशीटर के परिवार सहित
30 लोगों को नामजद करते हुए 100
अज्ञात के खिलाफ संगीन धाराओं
में मुकदमा दर्ज किया है। महलका में
शुक्रवार शाम लावड पुलिस डकैती
के मामले में फलावदा थाने के
हिस्ट्रीशीटर कम्बर को पकड़ने
उसके घर पर दबिश देने गई थी।
लोगों का कहना है कि पुलिस
सादे कपड़ों में ही दबिश दे रही
थी। ग्रामीणों ने बदमाश समझकर
पुलिस पर धावा बोल दिया।
पुलिस के साथ मारपीट करते हुए
जमकर पथराव किया और
हिस्ट्रीशीटर कम्बर को छुडा
लिया। घटना के बाद कई थानों
की फोर्स महलका पहुंच गई। इस संबंध
में लावड चौकी के दरोगा ने थाने में
30 लोग नामजद व 100 अज्ञात के
खिलाफ मुल्जिम छुड़ाने तथा
मारपीट करने का मुकदमा दर्ज
कराया है। दरोगा विकास कुमार
चौहान द्वारा लिखाई गई
रिपोर्ट में हिस्ट्रीशीटर कम्बर व
उसकी मां मल्लो, उसके भाई असगर,
अफसर व दोनों की पत्नी, अरशद,
अनस, वक्को, आमिर, आबिर,
रामिश, कामिल, जमामा
रुखसाना, जफर, हसनैन, पप्पू, अहसान,
राशिद, बूना, बब्लू, मिन्हाज,
वहीद, इमरान, सलीम, लाल,
शाहिद, मुत्तकी आदि 29 लोगों
को नामजद किया गया है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment