नरसिंहपुर गोटेगांव -: समीप कमोद गांव मे
घरेलू विवाद के चलते हुये एक महिला ने अपने
घर मे मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली
जिसको गोटेगांव मे प्रथमिक उपचार के
बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमोद
निवासी रेवाराम साहू की पत्नि रानी
वाई साहू का घर की ही महिलाओ से बात
विवाद हो जाने के बाद आक्रोशित होकर
अपने कमरे के अंदर गई और शरिर पर मिट्टी
का तेल डालकर आग लगा ली और बुरी तरह
झुलस जाने पर परिवार के लोग उसको उठा
कर शासकिय समूदायक स्वास्थ केद्र
गोटेगांव लेकर आये जहा पर डाक्टर के ने
प्रथमिक उपचार किया और उसकी हालत
गम्भीर देख कर उसे जबलपुर रवाना कर
दिया इस संबंध मे पुलिस थाना गोटेगांव मे
किसी भी प्रकार की जानकारी नही
होना बताई गई है ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment