जालोर: नगर पालिका आयुक्त रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार, 50 हजार की रिश्वत लेते दबोचा

नगर निगम में भ्रष्टाचार कम होने का नाम नहीं ले रहा है. इसी के चलते रविवार सुबह भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने 50 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए जालोर नगरपरिषद आयुक्त त्रिकमदान चारण को गिरफ्तार किया है.

जालोर एसीबी के अतिरिक्त अधीक्षक अनराज राजपुरोहित ने बताया कि परिवादी डायाराम माली से मुख्यमंत्री शहरी जनकल्याणकारी योजना में पट्टा जारी करने की एवज में पचास हजार रूपये की रिश्वत मांगने के आरोप में गिरफ्तार किया.

एसीबी ने बताया कि उक्त शिकायत का शुक्रवार को सत्यापन किया गया. वही रविवार सुबह रिश्वत खोर नगर परिषद आयुक्त को रिश्वत लेते धर दबोचा. पूर्व में भी फाइलों को लेकर शिकायतें चल रही थी. फिलहाल  नगर परिषद आयुक्त के सरकारी आवास पर कार्रवाई चल रही है.

इस दौरान नगर परिषद के आयुक्त को रिश्वत लेते गिरफ्तार होने की सूचना से शहर में हड़कंप मच गया. वैसे जालोर नगर परिषद अपनी शैली को लेकर भी चर्चा में रहां हैं. गौरतलब रहे कि इससे पहले नगर परिषद के सभापति भी रिश्वत के आरोप में गिरफ्तार किया था.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top