दारोगा ने चेकिंग के लिए रोकी कार, BJP कार्यकर्ता उतरा तो यूं गिर पड़े पैरों पर
औरैया. यूपी के औरैया में शनिवार शाम वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस और बीजेपी कार्यकर्ता के बीच बहस शुरू हो गई। थोड़ी देर में ही वहां कार्यकर्ता के और साथी आ गए। जिसे देखकर पुलिसवाले डर गए, और हाथ-पैर छूकर माफी मांगने लगे।
अछल्दा थाना क्षेत्र में सीएम योगी के निर्देश पर पुलिस सघन वाहन चेकिंग कर रही थी। इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ता की 4 पहिया गाड़ी गुजरी। जिसमें ड्राइवर सीट बेल्ट नहीं लगाया था। पुलिस ने गाड़ी रोक ली।
इस बात से पुलिसवाले से बहस करने लगें की, उन्होंने जान बुझकर बीजेपी की गाड़ी रोकी है। थोड़ी देर में ही और कार्यकर्ता आ पहुंचे। जिसको देखकर पुलिसवाले ने माफी मांगने में भलाई समझी।
दारोगा रामचंद्र सिंह कार्यकर्ताओं के पैर पड़ते, हाथ जोड़, गले लगता नजर आए। वहीं कार्यकर्ताओं ने दारोगा जी को पार्टी की इज्जत करने की नसीहत दे डाली।
0 comments:
Post a Comment