यूपी के शामली जिले में कैराना के भूरा में आज तड़के पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर हो गए है। इस दौरान झिंझाना थाना एसओ भगवत सिंह समेत 5 पुलिस कर्मी घायल बताए जा रहे है। मारे गए बदमाशों में एक एक लाख का इनामी (50 हजार यूपी व 50 हजार हरियाणा) भूरा गांव निवासी नॉशाद उर्फ डैनी और दूसरा 12 हजार का इनामी बदमाश सरवर बताया जा रहा है।
मुठभेड़ में एस ओ झिंझाना भगवत सिंह व एसआई आदेश कुमार,एस एस आई सन्दीप बालियान व दो अन्य पुलिस कर्मी घायल है।विस्तृत जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment