आगरा,  उत्तर प्रदेश में आगरा के एतमाउददौला क्षेत्र में आज तड़के बेखौफ बदमाशों ने एक कांस्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार एतमाउददौला थाने में तैनात कांस्टेबल सतीश यादव सुबह शौच के लिए जा रहा था । कालिंदी विहार कालौनी में मोटरसाइकिल पर सवार बदमाशों को उसने टोक दिया लेकिन बदमाश नहीं रुके । सिपाहियों के साथ पेट्रोलिंग कर रहे थे तभी बाइक पर सवार तीन बदमाशों को रोकने का प्रयास किया लेकिन बदमाशों का सतीश ने पीछा किया तो और दो बदमाशों को पकड़ लिया । इसी दौरान एक बदमाश ने सतीश को गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top