वंदे मातरम पर तकरार, विधायक ने कहा- मार डालो, लेकिन नहीं बोलूंगा
‘वंदे मातरम’ पर मद्रास उच्च न्यायालय
के आदेश को लेकर महाराष्ट्र में
राजनीतिक तकरार शुरू हो गई है.
महाराष्ट्र विधानसभा में वंदे मातरम
का मुद्दा उठा. बीजेपी विधायक
कैप्टन सेल्वम और कांग्रेस विधायक
असलम शेख इस मुद्दे पर भिड़ गए. कांग्रेस
विधायकों ने आरोप लगाया कि
बीजेपी विधायकों को वंदे मातरम
गाना नहीं आता है.
कांग्रेस विधायक असलम शेख ने चुनौती
दी कि बीजेपी विधायक कैप्टन सेल्वम
पूरा बोलकर दिखाएं. इस बीच कैप्टन
सेल्वम ने कहा, जो वंदे मातरम न बोले
उसे दूसरे देश भेज दो. हालांकि, इस
दौरान असलम शेख ने वंदे मातरम गाने से
इनकार कर दिया. इस बीच विवाद
रोकने के लिए वहां मौजूद सुरक्षाकर्मी
बीजेपी विधायक को दूर ले गए.
बताया जा रहा है कि एआईएमआईएम के
विधायक वारिस पठान ने वंदे मातरम
बोलने से मना कर दिया तो उनके पीछे
खड़े राज पुरोहित ने विरोध किया.
इसके बाद उनके बीच बहस बढ़ गई. इससे
नाराज होकर वारिस पठान जमीन पर
ही बैठ गए.
इस दौरान बीजेपी के राज पुरोहित ने
कहा, ‘वंदे मातरम नहीं बोल पा रहे हैं तो
एमआईएम की सदस्यता रद्द हो. अगर
ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो पाकिस्तान
चले जाएं.’ इस दौरान वारिस पठान ने
कहा, ‘मुझे मार डालो, लेकिन वंदे
मातरम नहीं बोलूंगा. उन्होंने आरोप
लगाया कि बीजेपी के लोग वंदे मातरम
बोलने का दबाव डाल रहे हैं.’
0 comments:
Post a Comment