मोतिहारी :  चकिया थाना अंतर्गत बैशाहा में एक महिला के साथ घर में घुस कर दुष्कर्म का प्रयास किया गया. महिला ने शोर मचायी तो उसके साथ मारपीट की गयी. शोर सुनने पर आसपास के लोग जमा हुए तो बदमाश धमकी देकर भाग निकले. पीड़िता का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है. उसने पुलिस कैंप में आवेदन देकर ग्रामीण ढ़ोरा सहनी व शिव सहनी को आरोपित किया है. पुलिस कैंप प्रभारी ने बताया कि आवेदन को कार्रवाई के लिए चकिया थाना भेजा जायेगा.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top