खतौली पुलिस व क्राइम ब्रांच को मिली बड़ी सफलता
*मुज़फ्फरनगर*-एस.एस.पी अनन्तदेव तिवारी एव एस.पी सिटी ओमबीर सिंह के अपराधियों की धरपकड़ अभियान के दिशा निर्देश के तहत आज सीओ खतौली के निर्देशन में खतौली पुलिस व क्राइम ब्रांच ने मिलकर दो शातिर लुटेरों को पकड़ा!वही पकड़े गए दोनों लुटेरों ने पूछताछ करने पर कबूल किया कि भारत फाइनेंस इनक्लूजन लिo कम्पनी में दिन दहाड़े लगभग 150000 की हुई लूट को इन लोगो ने अपने साथियों के साथ हथियारों के बल पर अंजाम दिया था!पकड़े गए लुटेरों से पुलिस ने दो तमंचे 15 बोर और कारतूस,एक मोटरसाइकिल ,बीस हज़ार रुपये नगद ,एक सैमसंग टेब एक सैमसंग मोबाइल किया बरामद
जिसका आज पुलिस ने खुलासा करते हुए लुटेरों को जेल भेज दिया वही अभी इनके और साथी फरार है जिनको भी जल्द ही पुलिस गिरफ्तार कर लेगी
इससे पहले भी ये लुटेरों जा चुके है जेल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम*
1.पी पी सिंह खतौली प्रभारी
२.सुनील शर्मा क्राइम ब्रांच
3.प्रवेश शर्मा क्राइम ब्रांच
4.अमित कुमार आदि
0 comments:
Post a Comment