पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई अवैध हथियारों की बड़ी खेप
गाजियाबाद. सिहानी गेट चौकी प्रभारी भूपेंद्र सिंह को सूचना मिली थी कि अवैध हथियारों के साथ एक शख्स साहिबाबाद जाने वाला है. सूचना मिलने के बाद भूपेंद्र सिंह ने करहैड़ कट पर कड़ी निगरानी के ट्रैप लगाया, जिसमें वह शख्स आसानी से फंस गया. पड़ताल करने के बाद पुलिसवालों के होश उड़ गए. उस शख्स के पास से 31 तमंचे मिले।
-एडिशनल एसपी मनीष मिश्रा ने जानकारी दी कि पकड़ा गए शख्स का नाम इलियास है. वह मुजफ्फरनगर से हथियार लाकर पसौंडा में मोबिन नाम के एक शख्स को बेचने वाला था.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुजफ्फरनगर निवासी इलियास को पहले भी हथियार बनाने की फैक्ट्री चलाने पर गिरफ्तार किया गया था.
इलियास मुजफ्फरनगर से तमंचे व दूसरे हथियार गाजियाबाद लाकर सेल करता था. यहां से इन हथियारों को दूसरे राज्यों में बेंचने का कार्य किया जाता था.
पुलिस ने इलियास की जानकारी लेकर मोबिन को पकड़ने के लिए पसौंडा में छापेमारी लेकिन वह पहले ही भाग गया.
सिहानी गेट के एसओ विनोद पांडेय ने बताया कि मोबिन को पकड़ने के लिए पुलिस टीमें लगाई गई है, जल्द ही वह कब्जे में आ जाएगा.
वेस्ट यूपी से अन्य राज्यों में होती है हथियारों की सप्लाई
पुलिस अधिकारियों की माने तो वेस्ट यूपी से पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और उत्तराखंड जैसे राज्यों में अवैध हथियारों की सप्लाई होती है.
मुजफ्फरनगर नगर अपराधियों के लिए वेस्ट यूपी का गढ़ बन गया है, यहाँ अवैध हथियारों की बड़ी मंडी बताई जाती है.
पहले बिहार के मुंगेर जिले में बने कट्टों को पसंद किया जाता था लेकिन अब मुजफ्फरनगर में बने कट्टों के इस्तेमाल का प्रचलन बढ़ गया है.
इससे पहले भी मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ और गाजियाबाद में अवैध हथियारों की फैक्ट्री पकड़ी गई है.
0 comments:
Post a Comment