नवादा /हिसुआ:हिसुआ क्षेत्र के
मलुकाबिगहा गाँव के बधार में शौच के लिए
गयी महिलाओं से दुष्कर्म का
असफल प्रयास किया गया. महिलाओं के विरोध
करने पर उनके साथ जमकर मारपीट
की गयी. जिसमें
तीन महिलाओं को गंभीर
चोटें आयी है. जिन्हें इलाज के
लिये प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में
भर्ती कराया गया है. इस बावत थाने
में प्राथमिकी दर्ज करायी
गयी है.मनोज कुमार की पत्नी
सुबह शौच के लिए बधार गयी
थी. पूर्व से घात लगाये बैठे गाँव के
ही तीन युवकों भोला
विश्वकर्मा, छोटू विश्वकर्मा व
बजरंगी विश्वकर्मा ने उसे अंधेरे में ले
जा कर दुष्कर्म करने ही जा रहा
था. तभी शौच के लिए
आयी गाँव के ही
महिलाओं विमला देवी व संगिता
देवी ने पहुंचकर विरोध करना आरंभ
किया. विरोध होने से अपने मकसद में विफल
होता देख युवकों ने तीनों महिलाओं
को मारकर गंभीर रूप से
जख्मी कर दिया. शोर सुन जबतक
परिजन पहुंच पाते सभी
आरोपी फरार हो गए. बाद में
तीनों को इलाज के लिये प्राथमिक
स्वास्थ्य केन्द्र में दाखिल कराया गया.

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top