लखनऊ - थाना गोमतीनगर के विनय खंड
3/137 में रहने वाले दंपत्ति राहुल और
शिवानी ने फ़ासी लगाकर
आत्महत्या कर ली । वही घर
के अंदर शराब की बोतलें भी
बरामद हुई ।वही मौके पर पहुची
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।मृतक
जौनपुर के पूर्व सांसद कमल सिंह के पोते और बहू है
और ज़्यादातर जौनपुर में ही रहते थे, पुलिस
ने मामले की जांच शुरू कर दी है ।
दो साल पहले हुई थी शादी
राहुल और शिवानी की
शादी दो साल पहले हुई थी
शादी के बाद दोनों पति पत्नी
इसी मकान में कभी
कभी आकार रहते थे। पुलिस ने घटना
की जांच के लिए फॉरेंसिक टीम के
एक्सपर्ट की भी मदद ले
रही है । बताया जा रहा है देर रात पहले
किसी कारण से राहुल ने सुसाइड कर लिया
राहुल के सुसाइड की जानकारी
उसकी पत्नी शिवानी ने
घर वालो को दी लेकिन जब तक घर वाले मौके
पर पहुचते शिवानी ने भी सुसाइड
कर लिया फिलहाल दोनों के सुसाइड करने के कारण का
अभी पता नही चल सका है ।
कारण का पता नही
वही पोस्टमार्टम रिपोर्टट आने के बाद
ही कारणों का पता चल सकेगा फिलहाल पुलिस
पूरे मामले की जांच शुरू कर दी

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top