सरकारी कर्मचारियों को डरा धमकाकर अवैध वसूली करते चार फर्जी पत्रकार गिरफ्तार
श्योपुर, । मध्यप्रदेश के श्योपुर जिले में पुलिस ने सरकारी कर्मचारियों को खबर के नाम पर डरा धमकाकर अवैध वसूली करने के मामले में दो महिला सहित चार फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चार दिन पहले बरगवां थाने के परतवाड़ा के कुछ सरकारी शिक्षकों ने पुलिस अधीक्षक शिवदयाल गुर्जर को शिकायत की थी की कुछ पत्रकारों ने वीडियो बनाकर उसके स्कूल की अनियमितता की शिकायत के नाम पर पैसे लिए थे तथा बैंक एकाउंट में भी पैसे डलवाये थे। शिकायत के बाद पुलिस ने दो दिन में शिवपुरी के पोहरी निवासी किरण भार्गव, महाराज धाकड़ , नोशीन बानो, शशिकांत भार्गव को फर्जी पत्रकार के नाम पर वसूली के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।
0 comments:
Post a Comment