(नवी अहमद) भरुवा सुमेरपुर (हमीरपुर) सुमेरपुर पुलिस ने गांजा तस्कर को धर दबोचा.ज्ञात हो की सुमेरपुर में कई जगह गांजे की अवैध बिक्री की जा रही है, जिसपर नकेल कसने के लिए पुलिस द्वारा आरोपियों की धर पकड़ का सिलसिला जारी रहता है. इस बार पुलिस को सफलता हाथ लगी है.   प्राप्त जानकारी के अनुसार भरुवा सुमेरपुर पुलिस ने भरी मात्रा में गांजे के साथ एक अभियुक्त  को दबोच कर धरा 8/22 NDPS Act मे मुकद्दमा पंजीकृत किया.


0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top