दरोगा के पैरों में पड़ा फरियादी, दरोगा मोबाइल में व्यस्त 

 यूपी पुलिस की शर्मशार  करने वाली यह तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. प्राप्त जानकारी के अनुसार शाहजहांपुर के एक दैनिक अखबार के रिपोर्टर ने इस फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया है.
आप देख सकते हैं की कैसे एक बुजुर्ग अपनी फरियाद लेकर दरोगा जी के पैरों पर है, और दरोगा फ़ोन में मसगूल है. एक बार फिर खाकी के ऊपर दाग लगा है. इससे ये तो स्पस्ट है की योगी सरकार के  सख्त प्रशाशन के  दावे और वादे पूर्णतः खोखले है.   
इस तस्वीर में मोबाइल पर बात करने वाला पुलिसकर्मी पीलीभीत के पूरनपुर थाना क्षेत्र की चौकी बलरामपुर में तैनात चौकी इंचार्ज योगेन्द्र पाल सिंह है. अब जरा तस्वीर को गौर से देखिए. इस तस्वीर में एक बुजुर्ग फरियादी कैसे इनके पैरों पर लोटा हुआ है और मिन्नतें कर रहा है. जबकि दरोगाजी आराम से फोन पर बात कर रहे हैं.
इस सन्दर्भ में विस्तृत जानकारी लेने के लिए जब पीलीभीत एसपी कलानिधि नथानी से संपर्क करने की कोशिश की गयी तो उनसे संपर्क स्थापित नहीं हो सका तो अडिशनल एसपी रोहित मिश्रा से संपर्क किया गया, उन्होंने  कहा की इस पूरे मामले की जाँच की जा रही है. जाँच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है.
   

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top