उत्तर प्रदेश जौनपुर, जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया कि पत्रकारों द्वारा अवगत कराया गया कि प्रतिष्ठानों एवं बैंकों द्वारा सिक्का नही लिया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि एलडीएम महेन्द्र प्रताप राय को नोडल अधिकारी बनाया गया है किसी भी प्रकार की शिकायत के लिए इनके मोबाइल नम्बर 9112500305 पर सम्पर्क किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने सिक्का न लेने तथा आफवाह फैलाने वालों के विरूद्ध सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top