शामली की महिला से वलात्कार...आरोपी जवान को 10 वर्ष की सज़ा
अर्द्ध सैनिक बल का है जवान
शादी का झांसा देकर करता रहा रैप
मुज़फ्फरनगर शामली ज़िले के ग्राम लिलांन की एक महिला को शादी करने का झांसा देकर वलात्कार करने के मामले में हिमाचल प्रदेश के शिमला में तैनात अर्द्ध सेनिक बल भारतीय तिब्बत सीमा बल के जवान सचिन कुमार को कोर्ट ने दस वर्ष की कठोर कारावास व 5 हज़ार का जुर्माना किया है मामले की सुनवाई अ डी ज 15 राजेश भरदुवाज की कोर्ट में चली
अभियोजन पक्छ के वकील कय्यूम अली ने पेरावी की
सबूत की कहानी के अनुसार पीड़ित महिला को आरोपी जवान सचिन ने अविवाहित बताकर शादी का झांसा देकर होटल में लेजाकर कईबार वलात्कार किया बाद में विवाह करने से साफ इंकार करदिया जबकि आरोपी नवविवाहित व दो बच्चों का पिता है आरोपी जवान बागपत ज़िले का व पीड़ित ग्राम लिलांन की है जवान वर्तमान में शिमला में तैनात है जिसे सज़ा काटने के लिए जेल भेज दिया गया है एम रहमान
0 comments:
Post a Comment