उरई। दिन दहाडे सेंटल बैंक में डकैती की वारदात मामले में नौ दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अभी तक केवल हवा में तीर चला रही है। शुरूआत में पुलिस जो ठोस सबूत हाथ लगने की बात कह रही थी, उन दावों की हवा निकल चुकी है और डकैतीकांड का खुलासा करने में पुलिस के पसीने छूट रहे हैं। पुलिस जांच केवल दबिश व  पूछताछ तक सिमटकर रह गई है। अगर यही हाल रहा तो पुलिस के लिए डकैती कांड का सही खुलासा करना आसान काम नहीं रहेगा।

गौरतलब है कि नौ दिन पूर्व उरई के स्टेशन रोड स्थित सेंटल बैंक की शाखा में दिन दहाडे बदमाशों ने डाका डालकर कैश काउंटर पर रखे पांच लाख से अधिक रूपए लूट लिए थे। इस मामले में डीआईजी से लेकर कानपुर रेंज के एडीजी तक ने मौका-मुआयना किया। इसके बाद स्थानीय पुलिस को सख्त हिदायत दी  िकवह जल्द मामले का खुलासा करें। पर नौ दिन बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं। अब तक दर्जनों लोगों को पूछताछ के लिए उठाया जा चुका है। पर कोई खास सुराग हाथ नहीं लग पाया है। शुरूआती दौर में पुलिस द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि उसके हाथ अहम सुराग लग गए हैं। पर पुलिस के इन दावों की भी हवा निकल गई है। सवाल यह उठ रहा है कि अगर अहम सुराग हाथ लगे थे तो नौ दिन बाद भी अभी तक कोई परिणाम सामने क्यों नहीं आया? बहरहाल इस मामले में अभी भी पुलिस केवल दबिश व पूछताछ तक ही सिमिटी हुई है। अगर यही हाल रहा तो पुलिस के लिए इस मामले का खुलासा कर पाना मुश्किल होगा।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top