( गरौठा झाँसी ) अब तहबाजारी जिला पंचायत ठेकेदारोंने अपनी मनमानी शुरू कर दी है मानो अब
ऐसा लगने लगा है । जैसे कि योगी सरकार
ने सभी व्यक्तियों को अपनी मनमानी
करने कि छूट दे रखी हो । जहा आये दिन
तहबाजारी ठेकेदारों की मनमानियां
चलने लगी है । वह अपने हिसाब से शुल्क दर
रसीद काटने में लगे हुए है । मामला जब
सामने आया तब एक ट्रक ड्रावर ने
तहबाजारी जिला पंचायत झाँसी के
द्वारा काटी गई शुक्ल दर रसीद में 250 रुपए
वसूले गये । अगर कोई भी वाहन वाला अवैध
पैसा नही देता है तब उनका तहबाजारी
जिला पंचायत ठेकेदार अपने क्षेत्र से नही
निकलने देते है । इस तरह की अवैध वसूली को
झाँसी जिला के आलाधिकारी देख कर
रहे है अनदेखा
क्या यही है योगी सरकार
गाड़ी न - उ0 प्र0 92 टी 6966 जिस गाड़ी
से तहबाजारी जिला पंचायत ठेकेदार
द्वारा 250 रसीद दर शुल्क बसूला गया ।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment