मध्यप्रदेश के इंदौर में गुरुवार का दिन
लोकायुक्त कार्रवाई के नाम रहा.
लोकायुक्त ने यहां दो जगहों पर कार्रवाई
करते हुए दो सरकारी कर्मचारियों को
रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया.
दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम
की धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर
आरोपियों को मुचलका भरवाने के पश्चात
जमानत पर रिहा किया गया.
जानकारी के अनुसार सुबह सूचना के बाद
लोकायुक्त पुलिस नवखला स्थित वन
विभाग के रेंज कार्यालय पहुंची. यहां
आरोपी डिप्टी रेंजर अशोक कुमार दुबे को
शक्तिसिंह गौर निवासी एरोड्रम रोड से
3 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा.
शक्ति का काम लकड़ी के खिलौने बनाने
का है. डिप्टी रेंजर दुबे ने उसकी लकड़ी
काटने की मशीन जब्त कर ली थी. उसे
वापस करने के लिए आरोपी ने 10 हजार रुपए
की रिश्वत मांगी थी. शक्ति उसे 5 हजार
रुपए दे चुका था.
इसके बाद शक्ति ने इसकी सूचना
लोकायुक्त एसपी दिलीप सोनी को दी.
उन्होंने लोकायुक्त डीएसपी दिनेशचंद्र
पटेल को टीम के साथ वन विभाग के दफ्तर
भेजा, यहां उन्होंने आरोपी को रिश्वत लेते
रंगेहाथ पकड़ा. वहीं दूसरी कार्रवाई नगर
निगम के मूसाखेड़ी वार्ड के सहायक
दरोगा अंतिम डागर पर की गई. टीम ने
डागर को 2 हजार की रिश्वत लेते निगम
कार्यालय में पकड़ा. आरोपी दरोगा ने
फरियादी महेन्द्र बोदे को सफाईकर्मी के
पद पर बनाए रखने और अनावश्यक परेशान न
करने के लिए ये राशि मांगी थी.
Home
»
इंदौर
»
मध्यप्रदेश
» लोकायुक्त कार्रवाई : डिप्टी रेंजर रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार, निगम का दारोगा भी पकड़ाया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment