नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में बुधवार सुबह एनएच-24 पर एक इनोवा कार की डम्पर से टक्कर हो गई। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई जबकि चार लोग घायल हो गए। हादसा इतना दर्दनाक था कि पांच लोगों की मौत मौके पर ही हो गई। जानकारी के अनुसार एयरपोर्ट से मेरठ की तरफ जा रही एक इनोवा कार को कल्याणपुरी के समीप एक डंपर ने टक्कर मार दी।


इस हादसे में इनोवा में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और 3 बच्चों सहित 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार दूसरी तरफ से आ रहे डम्पर का संतुलन बिगड़ गया और वह डिवाइडर तोड़ते हुए रोड के दूसरी साइड से आ रही कार को अपनी चपेट में ले लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार डंपर तेज रफ्तार आ रहा था जिसके कारण चालक का उस पर से नियंत्रण खो गया और वह डिवाइडर तोड़ता हुआ रोड के दूसरी साइड चला गया और कार को अपनी चपेट में ले लिया।


मृतकों में कमर अबास जैदी (55), अंजुम फात्मा जैदी (50), अज़हर अबास जैदी (18), जुही फातिमा (14), मेहराज ड्राइवर (33) शामिल है। वहीं अब्बास, अली, सुजाना और अंजुम फातिमा को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार से घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। वहीं मृतकों के शवों को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। पुलिस के अनुसार मृतक परिवार मेरठ का रहने वाला है और वह सभी अपनी कार से सुबह दिल्ली एयरपोर्ट से मेरठ की तरफ जा रहे थे। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद डम्पर चालक मौके से फरार हो गया।

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top