दिल्ली: चर्चित इच्छाधारी भीमानंद महाराज को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार
कर लिया है। आरोप है कि भीमानंद सेक्स रैकेट
चलाता है और चीटींग करता था।
भीमानंद को गिरफ्तार कर अमर कॉलोनी
थाना पुलिस को सौंप दिया है। इसले पहले भी
भीमानंद को 2009 में गिरफ्तार किया चुका है और वो
जमानत पर बाहर आ गया था। उस वक्त भी
भीमानंद महाराज पर देह व्यापार के आरोप लगे थे।
आपको बतां दे कि खुद को साईं बाबा का अवतार बताने वाला
स्वामी भीमानंद मध्यप्रदेश के
चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है। अपने आप को
इच्छाधारी संत स्वामी
भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का
असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है। एक
पांच सितार होटल में गार्ड की नौकरी
करने वाले स्वामी ने कुछ दिन में ही
उसने करोड़ों की संपत्ति बना ली
थी। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने
भीमानंद की सारी
स्वामी 2015 में जब्त कर ली
थी।
दिल्ली के खानपुर इलाके में उसका मकान मन्दिर के
रूप में बदल गया, 13 बैंक खातों में उसके 90 लाख रुपये,
तीन कार हैं. चित्रकूट में बना तीन
मंजिल मन्दिर धार्मिक कारणों की वजह से जब्त
नहीं किया गया. यहां अनेक एमपी और
एमएलए दर्शन के लिए आते हैं. वेश्यावृत्ति से होने
वाली कमाई से ही वह
लक्जरी कारों, मोबाइल और ज्वैलरी का
खर्च उठाता था. दिल्ली के बदरपुर मंदिर में उसे
अपना साईं मंदिर बनाया था
सोर्सेज:- blastnews.in

0 comments:

Post a Comment

 
न्यूज मिरर © 2017. All Rights Reserved. Powered by santosh PYASA
Top